बांकेबाजार. रोशनगंज पुलिस ने थाना क्षेत्र के मगदा गांव से घरेलू हिंसा के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष अनु राजा ने बताया कि थाना क्षेत्र के मगदा गांव के रहनेवाले मुबारक हुसैन व उसकी पत्नी रौशन खातून को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि इन दोनों पर बहु को प्रताड़ित करने का मामला थाने में दर्ज है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है