गया. ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन का 101 वर्ष पूर्ण होने पर स्थापना दिवस गया शाखा में शुक्रवार को मनाया गया. इसकी अध्यक्षता गया शाखा अध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद ने की. इस अवसर पर काॅमरेड मिथिलेश कुमार ने उपस्थित रेलकर्मियों के समक्ष कहा कि पहलगाम में हुए हमले की रेलवे कर्मचारी यूनियन निंदा करती है. इसके बाद स्थापना दिवस केक काटकर मनाया गया. इस अवसर पर मिथिलेश कुमार ने कहा कि उपस्थित रेल कर्मियों को जानकारी होनी चाहिए कि ट्रेड यूनियन के इतिहास में सबसे पुराने और विशाल संगठन का एक मजबूत स्तंभ होने का ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन व ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन को हमेशा गर्व रहेगा. यह मजदूर संगठन हमेशा भारत सरकार के समक्ष मजदूर हितों की रक्षा के लिए सतत संघर्ष और आंदोलन जारी रखा है. एआइआरएफ को अनेकों महान विभूतियों ने सुशोभित किया है, जिसमें बीबी गिरि, लोकनायक जयप्रकाश नारायण, मधु दंडवते, जॉर्ज फर्नांडिस, उमराव मल पुरोहित, जेपी चौबे, राखल दास गुप्ता के नाम प्रमुख हैं. इस मौके पर शाखा अध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद, शाखा मंत्री मुकेश सिंह, मनोज कुमार, संजीत कुमार, रवि राज, उत्तम कुमार, नीरज कुमार,अजय कुमार सिंह, नित्यानंद प्रसाद, अजय कुमार के अलावा बहुत सारे चेकिंग स्टाफ एवं रेल कर्मचारियों की उपस्थिति थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है