वजीरगंज. महागठबंधन की सरकार बनी तो बिहार की माई-बहन को 2500 रुपये दिये जायेंगे, ताकि बिहार की महिलाएं सशक्त बनकर अपना रोजगार और परिवार सकुशल चला सकें. उक्त बातें मंगलवार को प्रखंड के कारी पंचायत के नारायणपुर स्थित महादलित टोले में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी बिहार के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश पाल ने कहीं. श्री पाल ने बताया कि कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनी है तो वहां यह योजना चलायी जा रही है. इस सभा में पंचायत के उप मुखिया सुबोध कुमार के अलावा विजय राजवंशी, आमोद कुमार, सुनीता देवी, सिया देवी, रीता देवी, मनती देवी, शोभा देवी सहित सैंकड़ों महिलाएं शामिल थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है