शेरघाटी.
शेरघाटी में गया जिला पश्चिमी के कार्यालय का उद्घाटन बिहार विधान परिषद के पूर्व सदस्य उपेंद्र प्रसाद गया पश्चिम के जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश उर्फ चिंटू सिंह व संतोष गुप्ता ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. इसके पूर्व भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्पांजलि व माला अर्पण करके सभी कार्यकर्ताओं ने उन्हें नमन किया. इस अवसर पर गया जिला पश्चिमी के महामंत्री कौशल वर्मा, मंत्री अशोक कुमार सिंह व अरुण चंद्रवंशी, नगर अध्यक्ष राधेश्याम सिंह,विनय प्रसाद, डोभी पूर्वी मंडल के अध्यक्ष अभ्यास कुमार चंद्रवंशी. तुलसी केसरी, पिंकू सिंह, प्रभात गुप्ता, मुंद्रिका प्रसाद, विक्की कुमार, निक्कू कुमार, संजय यादव के अलावा सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है