इमामगंज. प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में बिहार के लघु जल संसाधन मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन ने प्रखंड कार्यान्वयन समिति के कार्यालय का उद्घाटन मंगलवार को फीता काट कर किया. इस संबंध में समिति के उपाध्यक्ष बृजनंदन प्रसाद, सदस्य किशोरी प्रसाद ने बताया कि इस कार्यालय से बिहार सरकार द्वारा चलायी जा रही सभी योजनाओं से संबंधित कार्यों को धरातल पर सही-सही उतारने व देखरेख का जिम्मा समिति की होगी. साथ ही उन्होंने कहा की इस कार्यालय में सभी सदस्य विकास कार्यों पर विचार-विमर्श कर सकेंगे. पब्लिक भी अपने क्षेत्र की समस्या को रख सकेगी. इस मौके पर समिति के सदस्य सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है