वजीरगंज. प्रखंड की महुएत पंचायत स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय पाले के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन वजीरगंज विधायक वीरेंद्र सिंह द्वारा फीता काट कर किया गया. उद्घाटन समारोह में मौजूद श्री सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय विद्या का मंदिर है, जिसमें प्रतिदिन छात्रों का जीवन संवारा जाता है. इससे सभी छात्रों का भविष्य उज्ज्वल बनता है. इस मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रेणु कुमारी, महुएत पंचायत मुखिया संतोष साव, पूर्व मुखिया मनोज सिंह, समाजसेवी रविन्द्र सिंह, जिला पार्षद छोटू दास सहित विद्यालय के सभी शिक्षक व छात्र मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है