भाजपा महिला मोर्चा का प्रवासी विस्तारक कार्यक्रम गुरारू. गुरुवार को भाजपा मंडल अध्यक्ष राणा रंजीत सिंह के नेतृत्व में भाजपा महिला मोर्चा द्वारा डीहा, महदीपुर, बरमा, जंगलडीहा सहित कई गांवों में महिला प्रवासी विस्तारक कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लाभार्थी महिलाओं ने भाग लिया. डीहा की मुखिया सुनीता देवी ने प्रवासी बहन मनोरमा राणा उर्फ साक्षी, महिला मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्ष करुणा कुमारी और सत्यभामा कुमारी को पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. मुखिया ने महिलाओं को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी, जैसे पेंशन राशि बढ़ाकर 1100 रुपये किया जाना और 125 यूनिट मुफ्त बिजली की सुविधा. मंडल अध्यक्ष राणा रंजीत सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार की योजनाएं महिलाओं को समर्पित हैं. इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि मिंटू मरांडी, भाजपा नेता अखिलेश सिंह चंद्रवंशी, लक्ष्मण प्रजापत, अमित बजरंगी समेत कई लोग उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है