27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ग्रामीणों को योजनाओं की दी गयी जानकारी व बच्चों का सम्मान

टिकारी प्रखंड के केसपा शक्तिपीठ मंदिर परिसर में मंगलवार को डाक विभाग द्वारा डाक चौपाल का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन विधायक डॉ अनिल कुमार और डाक निरीक्षक पिंटू कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया.

गया जी/टिकारी. टिकारी प्रखंड के केसपा शक्तिपीठ मंदिर परिसर में मंगलवार को डाक विभाग द्वारा डाक चौपाल का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन विधायक डॉ अनिल कुमार और डाक निरीक्षक पिंटू कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में डाक विभाग की योजनाओं जैसे सुकन्या समृद्धि योजना, डाक जीवन बीमा, पीपीएफ अकाउंट, महिला सम्मान निधि अकाउंट, किसान विकास पत्र, पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस आदि के लाभों पर चर्चा की गई और लोगों को इनका अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की गयी. विधायक डॉ अनिल कुमार ने डाक विभाग की सेवाओं की सराहना की और सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खोलने वाले अभिभावकों को पासबुक देकर प्रोत्साहित किया. साथ ही लेखन और कला में अव्वल आए स्कूली बच्चों को सम्मानित किया गया. डाक निरीक्षक ने बताया कि गाँवों में अलग-अलग तिथियों पर शिविर लगाकर योजनाओं का लाभ ग्रामीणों तक पहुंचाया जायेगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय डाक कर्मचारी संघ के सचिव विकास कुमार ने की और इसमें राघवेंद्र प्रसाद सिंह, बीपीएम अमरजीत कुमार, एबीपीएम अजय कुमार समेत कई लोग उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel