टिकारी. टिकारी अनुमंडल क्षेत्र के गुरारू व परैया प्रखंड अंतर्गत रेलवे के डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के कार्यों को एसडीओ सुजीत कुमार, डीएसपी सुशांत कुमार चंचल, राजस्व पदाधिकारी गुरारू प्रीति सिन्हा एवं सी ओ परैया केशव किशोर के द्वारा क्षेत्र का भ्रमण किया गया. योजना से प्रभावित होने वाले रैयतों से बातचीत की. समस्याओं को जाना तथा कार्य में तेजी लाने की बात कही. मालूम हो कि आजादी के बाद माल ढुलाई के लिए देश के अंदर सबसे बड़ी रेलवे लाइन बिछाई जा रही है. जिसको डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर नाम दिया गया है. वर्तमान में दो कॉरिडोर बन रहे हैं. पहला है ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (इडीएफसी) और वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डब्लूडीएफसी) दूसरा कॉरिडोर है. ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर की लंबाई 1839 किलोमीटर रखी गयी है. जबकि बेस्टर्न फ्रेट कॉरिडोर 1504 किलोमीटर है. इडीएफसी और डब्ल्यूडीएफसी को जोड़ने के लिए दादरी और खुर्जा के बीच एक रेलवे लाइन भी बिछाई जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है