गया जी. गया रेलवे स्टेशन पर शनिवार को यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने और सुविधाओं का जायजा लेने पहुंचे पूर्व मध्य रेल के उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक पंकज कुमार ने यात्रियों को जागरूक किया और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने यात्रियों से अपील की कि वे चलती ट्रेन में न चढ़ें और शांति से अपनी सीट लें, ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना न हो. बैठक में पंकज कुमार ने वर्ल्ड क्लास स्टेशन परियोजना की प्रगति की जानकारी ली और इसे तय समयसीमा में पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि गया जंक्शन पर यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने यात्रियों को लगातार जागरूक करने और स्टेशन पर सभी जरूरी सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है