24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya New : अफवाह फैलाने व शांति भंग करनेवालों से सख्ती से निबटेगा प्रशासन

Gaya New : डीएम व एसएसपी ने संयुक्त रूप से बैठक कर अधिकारियों को दिये दिशा-निर्देश

शेरघाटी. प्रखंड कार्यालय के सभागार में चैती छठ एवं रामनवमी को लेकर बुधवार को डीएम डॉ त्यागराजन व एसएसपी आनंद कुमार के संयुक्त नेतृत्व में बैठक आयोजित की गयी. इस दौरान त्योहार को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न को लेकर चर्चा की गयी. इस दौरान डीएम ने कहा कि पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए शहर के सभी संवेदनशील स्थानों एवं सेंसेटिव स्थानों को चिह्नित कर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनात करने का निर्देश स्थानीय पदाधिकारियों को दिया है. वहीं, एसएसपी ने कहा कि त्योहार के दौरान पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था रहेगी. उन्होंने सभी संवेदनशील स्थान पर फ्लैग मार्च करने, मोटरसाइकिल पैट्रोलिंग टीम को सक्रिय करने, धार्मिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा एवं ड्रोन से निगरानी रखने, सघन और प्रभावी गश्ती के साथ-साथ रोको-टोको अभियान चलाने के अलावा कई अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. साथ ही सामाजिक समरसता बनाये रखने के लिए सोशल मीडिया पर निरंतर निगरानी बनाये रखने को भी कहा. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले एवं विवाद उत्पन्न करने वाले उपद्रवियों पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. त्योहार शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है. इस दौरान शेरघाटी एसडीओ, एएसपी शैलेंद्र सिंह, शेरघाटी डीएसपी संजीत कुमार प्रभात व इमामगंज के डीएसपी अलावा सभी थानाध्यक्ष एवं प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel