गया जी़ अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन के आगमन से पहले गया रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी. डीडीयू मंडल के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त जेथिन बी राज के निर्देश पर शुक्रवार को आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने स्टेशन परिसर, प्लेटफॉर्म और फुट ओवरब्रिज पर सघन सर्च अभियान चलाया. प्रवेश और निकास द्वारों पर विशेष रूप से 40 चुनिंदा जवानों को तैनात किया गया. आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव और रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने सुरक्षा की लगातार निगरानी की. सर्च अभियान के दौरान संदिग्ध वस्तुओं और व्यक्तियों की जांच की गयी. अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई अमृत भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन को लेकर यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए की गयी है. सभी सुरक्षा कर्मियों को सतर्क रहने और आवश्यक निर्देशों के साथ तैनात किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है