बोधगया. बोधगया में आगामी पर्यटन सत्र की शुरुआत के साथ ही 26 अक्तूबर से गया एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की आवाजाही शुरू हो जायेगी. सबसे पहले थाईलैंड से थाई एयर एशिया और थाई एयरवेज के विमान अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को लेकर गया पहुंचेंगे. इसी दिन म्यांमार एयरवेज इंटरनेशनल की उड़ान भी म्यांमार से यात्रियों को लेकर आयेगी. गया एयरपोर्ट निदेशक बंगजीत साहा ने बताया कि इंटरनेशनल फ्लाइट्स की नियमितता सुनिश्चित करने के लिए विस्तृत शेड्यूल तैयार कर लिया गया है. थाई एयर एशिया और थाई एयरवेज के विमान हर दिन गया एयरपोर्ट से आवाजाही करेंगे. वहीं, ड्रुक एयर की फ्लाइट्स सोमवार और गुरुवार और एक फरवरी से बुधवार और रविवार को संचालित होंगे. उन्होंने यह भी बताया कि शेड्यूल में समय और दिनों में कुछ बदलाव संभव हैं, जिसे संबंधित एयरलाइनों द्वारा समय-समय पर अपडेट किया जायेगा. फिलहाल गया एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल फ्लाइट्स का यह शेड्यूल 26 अक्टूबर 2025 से 28 मार्च 2026 तक के लिए जारी किया गया है. इसके अतिरिक्त, भूटान से ड्रुक एयर और भूटान एयरलाइंस की उड़ानों को भी गया एयरपोर्ट के शेड्यूल में शामिल किया गया है. घरेलू उड़ानों की बात करें तो, फिलहाल इंडिगो गया से दिल्ली और कोलकाता के लिए दैनिक सेवा दे रही है, वहीं एक सितंबर से एयर इंडिया भी गया से दिल्ली के लिए उड़ान शुरू करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है