गया जी. रेल डाक सेवा ‘सी’ मंडल, गया में मंगलवार को डाक विभाग की नयी तकनीक आइटी 2.0 सॉफ्टवेयर का सफलतापूर्वक शुभारंभ हुआ. अधीक्षक अरविंद कुमार केसरी ने केक काटकर इसका उद्घाटन किया. तीन दिनों के अंतराल के बाद बुकिंग कार्य पुनः शुरू होने पर ग्राहकों की भीड़ सुबह आठ बजे से ही उमड़ पड़ी. विशेषकर राखी बुकिंग के लिए आरएमएस काउंटर पर विशेष व्यवस्था की गयी है. आइटी 2.0 तकनीक के लागू होने से अब ग्राहकों को उनके पत्र व पार्सल की बुकिंग से लेकर डिलीवरी तक की जानकारी मोबाइल पर प्राप्त होगी. आरएमएस में प्रतिदिन सुबह आठ बजे से रात 10 बजे तक बुकिंग की सुविधा है. इस मौके पर सहायक डाक अधीक्षक विनय कुमार दुबे, सुनील कुमार, डाक निरीक्षक प्रियंका कुमारी, कार्यालय पर्यवेक्षक आदित्य राज, प्रधान अभिलेख अधिकारी वेद प्रकाश, सिस्टम एडमिन गौरव कुमार, विकास कुमार, मार्केटिंग एग्जिक्यूटिव पीके दीपक, शौकत आलम व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है