टिकारी. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मां तारा नगरी केसपा ग्राम निवासी व जेपी मॉर्गन बैंक, लंदन के वाइस प्रेसिडेंट सिद्धार्थ प्रियदर्शी ने प्रखंड अंतर्गत खनेटू ग्राम के सामाजिक कार्यकर्ता सह दवा व्यवसायी उमेश कुमार के पौत्र प्रथम कुमार को उनकी सफलता पर पुरस्कृत किया. मालूम हो कि प्रथम कुमार ने सीबीएसइ की 10वीं की परीक्षा में 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने गांव को गौरवान्वित किया है. श्री प्रियदर्शी ने कहा कि युवाओं को प्रोत्साहित करना समाज का परम कर्तव्य है. युवाओं में असीम शक्ति है, वे बदलाव के वाहक होते हैं. उन्होंने आगे कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. सिर्फ उन्हें सही मार्गदर्शन की आवश्यकता है. प्रथम की सफलता पर ग्रामीण प्रख्यात चिकित्सक डॉ नंद किशोर नवल, पूर्व जिला पार्षद सत्येंद्र नारायण, हिमांशु शेखर, बृज मोहन शर्मा सहित कई लोगों ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है