गुरुआ. प्रखंड के नसेर गांव में आयोजित तीन दिवसीय भागवत प्राणप्रतिष्ठा यज्ञ के दूसरे दिन भव्य जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस धार्मिक आयोजन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और वातावरण भक्तिमय हो गया. सोमवार को राजद विधायक विनय कुमार यादव व राजद के वरिष्ठ नेता अजय दांगी, कांग्रेस नेता गिरेंद्र कुमार ने शिरकत की और देवी मां के दर्शन कर क्षेत्र की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की. आयोजन को सफल बनाने में रवि यादव, शुभम दांगी, जितेंद्र यादव, जितेंद्र मालाकार, नागदेव चौधरी, मनोज प्रसाद, संजीत प्रसाद की अहम भूमिका रही. आयोजकों ने बताया कि तीसरे और अंतिम दिन हवन-पूजन के साथ यज्ञ का समापन किया जायेगा. आयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है. संजय दांगी, सुरेंद्र प्रसाद, अशोक यादव, पवन ठाकुर, अरुण भगत और रितिक मालाकार ने भी आयोजन की तैयारी से लेकर कार्यक्रम के संचालन तक महत्वपूर्ण योगदान दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है