गया जी. कांग्रेस पार्टी ने सेना के सम्मान में रविवार से एक जून तक देश में जय हिंद सभा आयोजन शुरू किया. इस अभियान के तहत पार्टी के बिहार प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक खान अली, बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, दामोदर गोस्वामी, टिंकू गिरी, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार सहित पार्टी के कई अन्य नेताओं ने चौक स्थित राजेंद्र टावर के समीप हाथों में जय हिंद सभा का आगाज करते हुए कहा कि देश के सैनिकों, पूर्व सैनिकों को सम्मानित भी किया जायेगा. बताया गया कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दलों ने एकजुटता दिखाते हुए केंद्र सरकार के हर फैसले का जोरदार समर्थन किया व सरकार को हर कदम पर साथ देने का वादा भी किया है. साथ ही सरकार से आग्रह किया है कि आतंकियों के आका जहां कहीं भी हों, सबक सिखाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है