बढ़ते क्राइम के खिलाफ फूटा गुस्सा फोटो- गया संजीव- 204- मुख्य संवाददाता, गया जी. बिहार में बढ़ते क्राइम को लेकर गुरुवार को जनसुराज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गया जी शहर में आक्रोश मार्च निकाला. यह मार्च बाटा चौक से लेकर टावर चौक पर पुतला दहन के साथ समाप्त हुआ. इस मार्च में जनसुराज पार्टी ने गोपाल खेमका के हत्या के विरोध में हथियारों को फांसी देने का मांग किया तथा मुजफ्फरपुर नाबालिग की हत्या के लिए दोषियों को सजा के लिए आवाज बुलंद किया. इस जन आक्रोश मार्च का नेतृत्व जिलाध्यक्ष भवानी सिंह ने किया. आक्रोश मार्च में प्रदेश प्रदेश महासचिव सुभाष सिंह कुशवाहा, जिला प्रभारी मसीउद्दीन अहमद, प्रदेश युवा अध्यक्ष रामाधार सिंह, प्रदेश किसान मोर्चा अध्यक्ष राम लखन सिंह दांगी, जिला महासचिव नरेश मांझी, जिला मुख्य प्रवक्ता रवि गुड्डू बरनवाल, जिला प्रवक्ता अमित कार्तिकेय, प्रदेश महिला सचिव प्रियंका यादव, जिला युवा अध्यक्ष अमित शर्मा, अंजू देवी, पूजा कुमारी, संतोष साहू, गजेंद्र सिंह, अभय,राकेश सिंह, संतोष सिंह व चंदन सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है