गया. बोधगया में आयोजित जदयू की दो दिवसीय कार्यशाला के अंतिम दिन बुधवार को मीडिया सेल, मेल, आइटी सेल व पार्टी प्रवक्ताओं के बीच आपसी समन्वय को मजबूत करने के लिए लिए विस्तृत दिशा-निर्देश दिये गये. कार्यशाला के इस सत्र में तय किया गया कि संगठन की बात जन-जन तक पहुंचाने के लिए तीनों इकाइयां मिलकर मजबूती से काम करेंगी. साथ ही प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, सोशल और डिजिटल मीडिया में पार्टी की सशक्त मौजूदगी सुनिश्चित करने के लिए कार्ययोजना पर भी विस्तार से चर्चा हुई. इस कार्यक्रम के संचालक डॉ अमरदीप रहे व धन्यवाद ज्ञापन पार्टी के प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय स्थापना चंदन कुमार सिंह ने किया. इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता निहोरा प्रसाद यादव, प्रदेश महासचिव सह आइटी सेल संयोजक मनीष कुमार, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष सह प्रवक्ता डॉ भारती मेहता, शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार, प्रदेश प्रवक्ता अंजुम आरा, अभिषेक झा, हेमराज राम, अरविंद निषाद, परिमल कुमार, नवल शर्मा, मनीष कुमार यादव, अजीत पटेल, जितेंद्र पटेल, मधुरेंद्र पांडेय, पूजा एन शर्मा, किशोर कुणाल, महेश दास व अकबर अली सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे.
नीति, नीयत व नेतृत्व में नीतीश कुमार का कोई मुकाबला नहीं
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि मौजूदा दौर में सोशल मीडिया विचारधारा की लड़ाई का सबसे प्रभावशाली मंच है. जनता तक सच को पहुंचाने, अफवाहों का खंडन देने और पार्टी की नीतियों को सशक्त रूप में प्रस्तुत करने में इसकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पुनः ताजपोशी तक पूरे समर्पण भाव और प्रतिबद्धता के साथ काम करना होगा. उन्होंने एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की ऐतिहासिक सफलता का जिक्र करते हुए कहा कि इससे यह स्पष्ट है कि जनभावनाएं हमारे साथ हैं. नीति, नीयत और नेतृत्व, इन तीनों में नीतीश कुमार का कोई मुकाबला नहीं है.आनेवाले पांच वर्ष बिहार की भावी पीढ़ियों के लिए स्वर्णिम : ललन सर्राफ
विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के उपनेता सह कोषाध्यक्ष जलन सर्राफ ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यों को अपने-अपने बूथ तक पहुंचाने का संकल्प लें. आनेवाले पांच वर्ष बिहार के लिए स्वर्णिम अवसर है. सिमरिया घाट को सिमरिया बनाना और गंगाजल को गया और नवादा तक पहुंचाना नीतीश कुमार की दूरदृष्टि और कार्यों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का प्रतीक है. राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने मीडिया, आर्टरी के बीच सशक्त समन्वय को आवश्यक बताते हुए कहा कि संगठित और राजनीतिक स किया जाये, तो विपक्ष के पास हमारे तर्कों का कोई जवाब नहीं रह जायेगा.नीतीश सरकार की नीतियों का सामाजिक प्रभाव जनता तक पहुंचाएं : नीरज कुमार
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता और विधान परिषद सदस्य नीरज कुमार ने कार्यकर्ताओं कि विकास कार्यों की केवल गिनती नहीं, बल्कि उनका सामाजिक प्रभाव भी जनता तक पहुंचाना जरूरी है. उन्होंने जोर देकर कहा कि जदयू जात नहीं, जमात की राजनीति करती है और यदि कोई पार्टी या नेतृत्व पर वैचारिक हमला करता है, तो उसका जबाव सटिक और तथ्यपूर्ण दिया जाये. पूर्व राज्यसभा सांसद अनिल हेगड़े ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पंचायती राज व्यवस्था में आरक्षण का प्रावधान कर समाज में व्याप्त असमानता को समाप्त करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाए हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है