गया जी. ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत आरपीएफ व जीआरपी की टीम ने मंगलवार को गया रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक से एक युवक को चोरी के मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया. युवक की पहचान जहानाबाद निवासी सन्नी कुमार टीमला के रूप में हुई. जांच के दौरान रोहतास निवासी यात्री अजीत कुमार ने बताया कि वह ट्रेन संख्या 12371 से सासाराम जा रहे थे, तभी चढ़ने के दौरान उनका मोबाइल चोरी हो गया. तलाशी में युवक के पास से वही मोबाइल बरामद हुआ. जीआरपी ने यात्री की लिखित शिकायत पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है