बैदा गांव की घटना, छानबीन में जुटी पुलिस
प्रतिनिधि, आमस.
थाना क्षेत्र के बैदा गांव में रविवार की रात्रि बंद मकान से लाखों रुपये के आभूषण की चोरी कर ली गयी. इस संबंध में सोमवार को आमस थाना में लिखित आवेदन दिया गया है. मकान मालिक हबीब खान ने बताया कि 17 जून को मकान बंद करके अपने पैतृक गांव इमामगंज थाना क्षेत्र के कुईंबार गये थे. सोमवार की सुबह बैदा से एक रिश्तेदार का फोन गया कि आपके मकान में चोरी हो गयी है. इसके बाद अपने परिवार के साथ बैदा स्थित मकान पर पहुंचे और देखा कि पश्चिम साइड के गेट का ताला टूटा हुआ है. अंदर कमरों का दरवाजा भी खुला है और अलमारी, बक्सा और कवर्ड आदि खुले हैं. सभी सामान बिखरे हैं. उन्होंने बताया कि जब घर वालों ने चेक किया, तो पता चला कि चोरों द्वारा लाखों के आभूषण की चोरी कर ली गयी है. हबीब खान ने बताया कि सोना का बाला, कान का झुमका, एक मांग टीका, नाक का एक नथ, तीस पीस गले के लॉकेट, एक जुगनू और अंगूठी के अलावा चांदी के जेवर की भी चोरी हुई है. चोरी की घटना के बाद शेरघाटी सर्किल के पुलिस इंस्पेक्टर नेयाज अहमद और आमस थाने की पुलिस ने बैदा पहुंचे और छानबीन की. चोरी की घटना होने से आस पास के लोग भयभीत हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है