सिहुली में बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना
प्रतिनिधि,आमस.
थाना क्षेत्र के सिहुली गांव में नहर के समीप स्थित एक बंद घर से लाखों रुपये के जेवर की चोरी हुई है. चोरी की सूचना पाकर आमस थाना की पुलिस ने सिहुली पहुंच कर इसकी जांच की है. आमस थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि बंद घर से लाखों रुपये के जेवर की चोरी को लेकर आवेदन दिया गया है. दो दिन पूर्व ही चोरी की घटना को अंजाम दिये जाने की बात बतायी जा रही है. इसकी जानकारी घर वालों को गुरुवार को मिली. कलवन पंचायत के सरपंच संजय कुमार और पंचायत समिति सदस्य बाबर खान ने बताया कि कलाम खान और साबिर खान दोनों भाई विदेश में रहते हैं और मां गांव में स्थित भाई के घर गयी हुई थी. मकान बंद था, जिसका ताला तोड़ कर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. घर के कमरों में सामान बिखरे पाये गये हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है