वजीरगंज. कोल्हना में छह दिवसीय महायज्ञ के मौके पर रविवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. इसमें 700 महिला-पुरुषों ने कलश संकल्प लिया. धर्म ध्वज व ढोल-बाजे के साथ निकली कलश यात्रा यज्ञ स्थल खेल मैदान से निकलकर सूर्य तालाब तक गयी. जहां श्रद्धालुओं ने संकल्प के साथ जलभरी की. इसके बाद यज्ञ मंडप में कलश स्थापन कराया गया. यज्ञ सहयोगी व ग्रामीणों ने बताया कि छह जून को प्रतिमा प्राणप्रतिष्ठा के उपरांत महाप्रसाद व भंडारे के साथ महायज्ञ होगा. इस दौरान ठाकुरबाड़ी में शिव परिवार, मां भगवती, श्रीराम दरबार, पंचमुखी हनुमान की प्रतिमा स्थापित कर प्राणप्रतिष्ठा की जायेगी. यात्रा में यज्ञाचार्य उमाकांत तिवारी, विनोद पांडेय, सिद्धनाथ तिवारी, तपेश्वर पुरी, ग्रामीण नागेंद्र सिंह, अभिमन्यु सिंह, भरत सिंह, रामप्यारे सिंह, सिद्धेश्वर सिंह, प्रिंस कुमार, ओंकार सिंह, दीपक कुमार, आलोक कुमार, अशोक शर्मा शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है