बेलागंज. बेलागंज के कमालपुर गांव में आयोजित होनेवाले सात दिवसीय शतचंडी महायज्ञ सह शिव परिवार व हनुमान मंदिर प्राणप्रतिष्ठा को लेकर सोमवार को भव्य कलशयात्रा निकाली गयी. इसमें बड़ी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने भाग लिया. कलश यात्रा पारंपरिक बाजे-गाजे के साथ कमालपुर गांव से चलकर कंचनपुर काली मंदिर स्थित तालाब पहुंची. आचार्य हीरा दास त्यागी के सान्निध्य में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जलभरी करायी गयी. जलभरी के बाद कलशयात्रा राष्ट्रीय राजमार्ग के रास्ते फतेहपुर और शहबाजपुर होते हुए यज्ञ मंडप पहुंचा. यज्ञाचार्य आचार्य हीरा दास त्यागी के द्वारा मंडप प्रवेश, कलश स्थापन, पंचांग पूजन व अरणी मंथन का वैदिक कार्य संपन्न कराया गया. कमालपुर गांव के ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार को कलश यात्रा के साथ आरंभ हुए शतचंडी महायज्ञ सह शिव मंदिर व हनुमत प्राण प्रतिष्ठा शनिवार तक चलेगा. इस दौरान गुरुवार को विशेष आयोजन के रूप में नगर भ्रमण, शुक्रवार को महास्नान के साथ प्राण प्रतिष्ठा व शृंगार दर्शन व शनिवार को पूर्णाहुति के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया जायेगा. सोमवार से शनिवार तक प्रसिद्ध प्रवचनकर्ता साध्वी अनुराधा सरस्वती जी के मुखारविंद से श्रीमद् देवी भागवत और यज्ञाचार्य आचार्य हीरा दास त्यागी के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है