डोभी. डोभी प्रखंड के घोड़ाघाट पंचायत में कुंडकेश्वर फाउंडेशन की प्रदेश अध्यक्ष मीना शर्मा ने शुक्रवार को पूर्व सरपंच गीता देवी को गया जिले की जिलाध्यक्ष मनोनीत किया. यह संस्था गरीब परिवारों की बेटियों के विवाह में मदद करती है जहां विवाह की पूरी विधि-विधान से व्यवस्था करवायी जाती है, साथ ही दंपती को पलंग, तोसक, तकिया, शादी का वस्त्र आदि भी प्रदान किया जाता है. फाउंडेशन ने 30 मार्च 2026 को बड़े पैमाने पर सामूहिक विवाह आयोजन का संकल्प लिया है, जिसकी तैयारी और जनसंपर्क अभियान के तहत मीना शर्मा घोड़ाघाट पहुंचीं. वहां नवमनोनीत जिलाध्यक्ष गीता देवी ने उनका भव्य स्वागत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है