22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कायस्थ महासभा का सावन मिलन समारोह का आयोजन

शहर के गोदावरी रोड स्थित आदि श्री चित्रगुप्त मंदिर के प्रांगण में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जिला इकाई के तत्वावधान में सावन मिलन समारोह का आयोजन किया गया.

गयाजी. शहर के गोदावरी रोड स्थित आदि श्री चित्रगुप्त मंदिर के प्रांगण में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जिला इकाई के तत्वावधान में सावन मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में समाज की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. मौके पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष सह पूर्व डिप्टी मेयर अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया. पुरस्कार के रूप में शृंगार की वस्तुएं दी गयीं. वहीं मंच का संचालन राजेश कुमार सिन्हा ने किया. मौके पर मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि कायस्थ समाज की ओर सावन महोत्सव का आयोजन किया गया. इस आयोजन में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. समाज के महिलाओं के इस तरह आयोजन के माध्यम से संदेश देना चाहते हैं कि हमारा समाज हरा-भरा हो, हमारा देश हरा भरा हो.मौके पर समाजसेवी उदय श्रीवास्तव, बिपिन कुमार, अखौरी शैलेंद्र कुमार सिन्हा, धीरज सिन्हा, बिष्णु कुमार सिन्हा, राकेश कुमार सिन्हा, मुकेश जमुआर, सुजाता माथुर, साधना सिन्हा, ममता सिन्हा, शबनम सिन्हा, आरती सिन्हा, अमरेंद्र कुमार सिन्हा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel