गया. गया कॉलेज के इतिहास विभाग में मंगलवार को बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती के उपलक्ष्य में समारोह सह सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार में 1857 की क्रांति, वीर योद्धाओं की अमर गाथा, आजादी की पहली आवाज व वीर कुंवर सिंह का शौर्य एवं बलिदान पर परिचर्चा की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता गया कॉलेज के प्राचार्य प्रो सतीश सिंह चंद्र ने करते हुए बाबू वीर कुंवर सिंह के योगदान, देशभक्ति को याद करते हुए उन्हें अपने जीवन में अपनाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए बाबू कुंवर सिंह का शौर्य व बलिदान प्रेरणा का स्रोत है. विभागाध्यक्ष डॉ सुनील कुमार ने शिक्षकों व विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया. कहा कि हमें वीर कुंवर सिंह की देशभक्ति से प्रेरणा लेनी चाहिए. डॉ स्नेहलता कुमारी ने उनके संघर्षपूर्ण जीवक की कई घटनाओं को साझा किया. कहा कि हमें जयंती के दिन महापुरुषों को याद करने के साथ उन्हें अपने जीवन का आदर्श बनाना चाहिए. जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि सेमिनार में विद्यार्थी सुरभि कुमारी, मुस्कान राज, रविकांत, कार्तिक कुमार ने पेपर प्रस्तुत किये. मौके पर डॉ सुनील कुमार, डॉ स्नेहलता कुमारी, डॉ इम्तियाज अहमद, डॉ नमिता बाला, डॉ अशोक कुमार सिंह सहित अन्य ने प्रतिभाग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है