26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केवि जवाहर नगर ने आरा को हरा फाइनल में किया प्रवेश

गया न्यूज : केंद्रीय विद्यालय संगठन पटना संभाग की खो-खो प्रतियोगिता

गया न्यूज : केंद्रीय विद्यालय संगठन पटना संभाग की खो-खो प्रतियोगिता

फोटो-गया-हरिबंश-106 मैच के दौरान खो खो टीम

संवाददाता, गया.

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक एक गया में चल रही केंद्रीय विद्यालय संगठन पटना संभाग की त्रिदिवसीय खो-खो प्रतियोगिता बालक वर्ग के दूसरे दिन विभिन्न मैच आयोजित हुए. इसमें अंडर 14 बालक वर्ग में पूल मैचों के बाद प्रथम सेमीफाइनल में केंद्रीय विद्यालय जवाहर नगर ने केंद्रीय विद्याालय आरा को एक पारी व सात अंकों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. दूसरे सेमीफाइनल में केवि एनटीपीसी कहलगांव ने केवि खगड़िया को कांटे के मैच में एक अंक से हराया. तृतीय स्थान के लिए हुए मैच में केवि खगड़िया ने केवि आरा को 13 के मुकाबले 11 अंकों से हराया. वहीं, अंडर 17 बालक वर्ग खो खो प्रतियोगिता में पूल मैचों के उपरांत हुए सेमीफाइनल में केवि जवाहर नगर को केवि आरा ने हराकर फाइनल में प्रवेश किया. वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में केवि सोनपुर ने केवि एएफएस पूर्णिया को हराकर फाइनल में प्रवेश किया. तृतीय स्थान के मैच के पूर्व मुख्य अतिथि अनुग्रह नारायण सिंह एडीएम विशेष कार्यक्रम गया सह नामित अध्यक्ष विद्यालय विकास समिति ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा टॉस किया. खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्होंने कहा कि खेलने से शारीरिक विकास के साथ मानसिक विकास साहचर्य की भावना बढ़ती है.

प्राचार्य अशोक कुमार गुप्ता ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया. तृतीय स्थान के लिए केवि एएफएस पूर्णिया ने केवि जवाहर नगर को हटाया. पूल मैचों में केवी क्रमांक 1 गया की टीम ने पहले मैच में केवी एनटीपीसी कहलगांव को 12–14 से हराया. लेकिन, अगले मैच में केवी पूर्णिया से हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel