गया न्यूज : यूपी के जौनपुर जिला का मामला
गया के सरबहदा के दरियापुर गांव का है मजदूर
प्रतिनिधि, खिजरसराय.
जिले के सरबहदा थाना अंतर्गत दरियापुर गांव के मजदूर मनोज मांझी की पीटकर हत्या का मामला प्रकाश में आया है. परिजनों के अनुसार, मनोज मांझी जौनपुर जिले के शोषणगंज थाना अंतर्गत ओम ईंट-भट्ठे पर काम करता था. वहां दो पक्षों के बीच हुई लड़ाई में मनोज मांझी बचाव करने गया था. भट्ठे में कोयला लोड करने वाले लोगों ने मलिक के सामने गर्म रॉड से वार कर दिया. इसमें मनोज मांझी की मौत हो गयी. वहीं, गांव के अन्य युवक सुबोध मांझी व भजन मांझी की भी पिटाई की गयी है. हत्या के बाद इन लोगों को घर भेज दिया गया. इसके बाद इन लोगों ने सरबहदा थाना को इसकी सूचना दी. ग्रामीणों का आरोप है कि शुरुआत में थाने ने इस मामले को इग्नोर कर दिया. इसके बाद केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी, सीनियर एसपी को इसकी सूचना हम नेता श्रवण मांझी ने दी. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेजा गया. थाना प्रभारी अक्षय कुमार गुप्ता ने बताया कि इस मामले में मगध मेडिकल में फर्द बयान कराया गया है. उसे घटनास्थल के संबंधित थाने में भेजा जायेगा.स्थानीय ठेकेदार ने काम के लिए भेजा था
मृतक मनोज मांझी समेत अन्य मजदूरों को साईंडीह के एक ठेकेदार के द्वारा ईंट-भट्ठे पर भेजा गया था. परिजनों का यह भी आरोप है कि इसमें मलिक की भूमिका भी संदिग्ध है और सभी पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. इस घटना के बाद मनोज मांझी की विधवा सहित बेटी शोभा और उसके तीन बेटों की जिम्मेदारी कौन संभालेगा. इसको लेकर ग्रामीण काफी चिंतित दिख रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है