26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News: घर से 20 फीट की दूरी पर मिली लाश, जमीन के विवाद में की हत्या, मचा हाहाकार

Gaya News: इमामगंज डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि शौच के क्रम में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी है. एसएसपी ने घटनास्थल की जांच की. साक्ष्य का संकलन कर पुलिस जांच कर रही है. परिजन जमीन के विवाद से जुड़ा मामला बता रहे हैं.

Gaya News: गया जिले के मैगरा थाना क्षेत्र की नारायणपुर पंचायत अंतर्गत तरवाडीह गांव में रहनेवाले 60 वर्षीय डोमन यादव की हत्या कर दी गई है. रविवार की सुबह मैगरा थाने की पुलिस ने उनके शव को बरामद किया और छानबीन कर पोस्टमार्टम कराने को लेकर मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया. पुलिस ने डोमन यादव के शव को उनके घर से मात्र 20 फीट की दूरी से बरामद किया है. उनके परिजन इसे जमीन विवाद को लेकर हत्या बता रहे हैं. परिजनों का कहना है कि गोतिया के साथ लंबे समय से जमीन विवाद का मामला चलता आ रहा है. उसी मामले में उनकी हत्या की दी गयी. पुलिस टीम हर बिंदु पर जांच कर रही है.

बेटे ने क्या आरोप लगाया

मैगरा थाना क्षेत्र की नारायणपुर पंचायत अंतर्गत तरवाडीह गांव में रहनेवाले 60 वर्षीय डोमन यादव की हत्या के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. इस मामले में परिजनों से आवेदन मांगा गया है, साथ ही तकनीकी इनवेस्टिगेशन जारी है. डोमन यादव के बेटे रामलाल यादव ने बताया कि उनके पिता शनिवार की देर रात करीब 2:30 बजे घर से शौच के लिए निकले थे. उसी दौरान घात लगाये बैठे लोगों ने मिलकर गला दबा कर उनकी हत्या कर दी.

डोमन यादव के बेटे रामरूप यादव की पत्नी कविता देवी ने बताया है कि मवेशियों के चिल्लाने की आवाज पर बाहर निकली, तो देखा कि 10-15 लोग घर के समीप से भाग रहे हैं. साथ ही समीप के खेत में एक व्यक्ति गिरा हुआ दिखा. जब नजदीक जाकर देखा तो, पाया कि जमीन पर गिरा व्यक्ति उनका ससुर है. हो-हल्ला किया तो घर के अन्य सदस्य जागे और वहां पहुंचे तो पाया कि उनके ससुर की मौत हो चुकी है. इसके बाद स्थानीय थाने को सूचना दी गयी.

30Gya Mb 10 30032025 18 C181Pat1034169329
रोते परिजन

घटनास्थल पर पहुंची FSL की टीम

मैगरा प्रभारी थानाध्यक्ष कैलाश मणि तिवारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरीय अधिकारियों को जानकारी दी गयी और एएसआइ सुभाष मंडल, राजेश कुमार सहित दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व आगे की कार्रवाई शुरू की. परिजनों की मांग पर इमामगंज डीएसपी के साथ सर्किल इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार पासवान, भदवर थाना प्रभारी अमित कुमार अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझा-बुझा कर शांत कराया.

इसे भी पढ़ें: Bihar Bhumi: क्या 31 मार्च के बाद बंद हो जायेगा पोर्टल, जमीन मालिकों की बढ़ेगी टेंशन, आया लेटेस्ट अपडेट

जेल में कैद है बेटा, पैरोल पर रिहा करने की मांग

घटना की जानकारी पाते ही मौके पर पहुंचे इमामगंज डीएसपी से परिजनों ने मांग की कि डोमन यादव का बेटा एक मामले में जेल में बंद है. उनके बेटे को पैरोल पर जेल से रिहा कराने की मांग की गयी. इस पर डीएसपी ने परिजनों को आश्वासन दिया कि इस मामले में आवश्यक पत्राचार किया जायेगा.

इसे भी देखें: Video: रात 2 बजे खुली रेल गुमटी से गुजरी ट्रेन! टला बड़ा हादसा, भागे-भागे पहुंचे अधिकारी

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel