गया जी. आजाद पार्क स्थित जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के भवन संरक्षण समिति के भूतपूर्व अध्यक्ष, स्मृतिशेष कवि मणिलाल आत्मज की काव्य पुस्तक ”आत्मज जी की कविताएं” का विमोचन रविवार को सम्मेलन के डॉ मंजू करण सांस्कृतिक सभागार में संपन्न हुआ. सभापति सुरेंद्र सिंह सुरेंद्र की अध्यक्षता में आयोजित समारोह का संचालन अरविंद कुमार ने किया. समारोह में अतिथियों का स्वागत महामंत्री सुमंत ने किया. आत्मज जी के साहित्यिक-सामाजिक सरोकारों तथा उनकी लोकार्पित पुस्तक पर सम्मेलन के संरक्षक डॉ विजय कुमार करण व डॉ रामकृष्ण के अलावा साहित्य महापरिषद के अध्यक्ष डॉ राम सिंहासन सिंह, अखिल भारतीय मगही प्रचारिणी सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सच्चिदानंद प्रेमी, वार्ड पार्षद धर्मेंद्र कुमार, स्वामी रत्नेश सही कई वक्ताओं ने अपने मूल्यवान विचार दिये. इस अवसर पर आत्मज जी की धर्मपत्नी कलावती देवी, पुत्र मनीष कुमार व पुत्रवधू एकता के अलावा जयप्रकाश गुप्ता, घनश्याम प्रसाद, उमा देवी व अन्य परिजन तथा पूर्व जिला शिक्षा पदाधिकारी अनिल कुमार, समाजसेवी कपिल देव सिन्हा, उपेंद्र सिंह, उदय सिंह, विजय श्री, डॉ शशिभूषण मिश्र, बिंदेश्वरी सिंह, अंजू कुमारी, मुद्रिका सिंह व कई अन्य साहित्यिक जन उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है