26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाल संसद गठन से निखरेगी नेतृत्व क्षमता

प्लस टू उच्च विद्यालय परैया के सभागार में प्रधानाध्यापक मोहम्मद जिरगाम अली की अध्यक्षता में बाल संसद का गठन किया गया.

परैया. प्लस टू उच्च विद्यालय परैया के सभागार में प्रधानाध्यापक मोहम्मद जिरगाम अली की अध्यक्षता में बाल संसद का गठन किया गया. इसका उद्देश्य विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता और लोकतांत्रिक मूल्यों का विकास करना है. बाल संसद चुनाव में प्रधानमंत्री के रूप में विद्यासागर कुमार, उप प्रधानमंत्री प्रिंस कुमार, सांस्कृतिक एवं खेल मंत्री सोनू कुमार, पुस्तकालय व विज्ञान मंत्री आन्या कुमारी, कृषि एवं जल मंत्री पूजा कुमारी, आपदा प्रबंधन एवं पर्यावरण संरक्षण मंत्री पल्लवी कुमारी और स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्री सोनी कुमारी का निर्वाचन हुआ. संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया बाल संसद संयोजक रौशन कुमार सिंह के निर्देशन में सम्पन्न हुई. इस अवसर पर शिक्षक दिवाकर कुमार मिश्र ने कहा कि बाल संसद से विद्यार्थी नेतृत्व क्षमता और अधिकारों के प्रति जागरूक होते हैं. वरीय शिक्षक प्रभात कुमार केशरी ने इसे उत्तरदायित्व-बोध विकसित करने का माध्यम बताया. कार्यक्रम के अंत में चयनित विद्यार्थियों को प्रधानाध्यापक द्वारा प्रमाणपत्र प्रदान किया गया. आयोजन को सफल बनाने में शिक्षक सूरज सिन्हा, प्रफुल्ल कुमार, शिवाकांत तिवारी, फारिना शाहीन, सचिन यादव, सरोज पासवान और प्रेम सिंह पटेल ने सक्रिय सहयोग दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel