गया जी. पॉक्सो न्यायालय के एक मामले में जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा नियुक्त लीगल एंड डिफेंस काउंसिल की सहायता से अभियुक्त सनी कुमार को रिहा कर दिया गया. पॉक्सो कोर्ट के विशेष न्यायाधीश अजीत कुमार सिंह ने यह फैसला डेल्हा थाना कांड संख्या 174/2022 के तहत सुनाया. यह मामला जून 2022 की एक घटना से जुड़ा है, जिसमें पीड़िता की मां ने आरोप लगाया था कि अभियुक्त शराब के नशे में घर का सामान बेचता था और उसकी बेटी के साथ गलत नीयत रखता था. अभियोजन पक्ष की ओर से तीन गवाहों की गवाही हुई. अभियुक्त तीन वर्षों से जेल में था. बचाव पक्ष के वकीलों मुकेश चंद सिन्हा, केके पाठक और राजकुमार गुप्ता ने बचाव में दलील दी. न्यायालय ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने और अभियुक्त द्वारा पहले से जेल में बितायी गयी अवधि को ध्यान में रखते हुए रिहाई का आदेश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है