26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

थ्री डी पिक्चर के साथ लाइट एंड साउंड सिस्टम होगा चालू

निगम स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में सदस्यों ने शहर के विकास पर लिये कई निर्णय

निगम स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में सदस्यों ने शहर के विकास पर लिये कई निर्णय

लाइट एंड साउंड सिस्टम पर 60 लाख रुपये से अधिक होंगे खर्च

प्रदूषण रहित अंतिम संस्कार की मशीन को चालू करने का प्रस्ताव पारित

मेयर ने कहा-लापरवाह कर्मचारियों के वेतन तत्काल बंद कर दिया जाये

वरीय संवाददाता, गया जी.

नगर निगम स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में गया जी की धार्मिक गाथा को दिखाने के लिए लाइट एंड साउंड सिस्टम और प्रदूषण रहित अंतिम संस्कार के लिए मशीन को चालू करने का प्रस्ताव एक बार फिर से पारित किया गया है. इससे पहले भी कई बार इस प्रस्ताव को बोर्ड व स्टैंडिंग की बैठक में पारित किया जा चुका है. बैठक में यह भी बात सामने आयी कि चार करोड़ खर्च करने के बाद भी लाइट एंड साउंड नहीं चालू हो सका है. अब थ्री डी पिक्चर के साथ 60 लाख रुपये से अधिक खर्च कर चालू किया जायेगा. बैठक में मेयर डॉ वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान ने कहा कि विष्णुपद स्थित श्मशानघाट में प्रदूषण रहित शवदाह के लिए लगायी गयी मशीन को चालू कराया जाये. इसके लिए वहां पर लकड़ी बेचने वालों के साथ एक बैठक कर ली जाये. ताकि, सुचारु ढंग से मशीन को चालू कराया जा सके. बैठक का संचालन मेयर की अनुमति से कर रहे सशक्त स्थायी समिति सदस्य डॉ अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि शहर में 8-10 जगहों पर निगम की जमीन पर शौचालय बना लिया जाये. ताकि, लोगों को सहूलियत मिले. उन्होंने कहा कि गर्मी से पहले कई बार निर्देश देने के बाद भी जल पर्षद की ओर से चापाकल मरम्मत का टेंडर पूरा नहीं किया जा सका है. इस तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. सिर्फ बड़ी-बड़ी बात करने से कुछ नहीं होता है. अब मजबूरी में पहले के ठेकेदार की ही अवधि बढ़ानी होगी.

लाइट व हाइमास्ट को जल्द लगाएं

सशक्त स्थायी समिति सदस्य ने कहा कि टेंडर प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद अब रोप लाइट व हाइमास्ट लगाने काम जल्द पूरा कर लिया जाये. किसी जगह से शिकायत मिलने पर उसकी जांच की जाये. लाइट रिपेयरिंग का काम दो दिनों में शुरू कर किया जाये. इंजीनियर ने बताया कि एलइडी लाइट लगाने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. जीबी रोड व केपी रोड में लाइट लगाने के लिए टेंडर की प्रक्रिया जल्द पूरी की जायेगी. मोहन श्रीवास्तव ने कहा तालाब के जीर्णोद्धार का काम अब तक फाइलों में लटका हुआ है. इसमें किसी तरह की तत्परता नहीं दिखाई जा रही है. इस काम को प्राथमिकता देकर पूरा किया जाये. अन्यथा, कार्रवाई के लिए तैयार रहें. उन्होंने कहा कि शहर को डूबने से बचाने के लिए भी इंतजाम इंजीनियर जल्द कर लें.

डिप्टी मेयर ने मांगी रखी

डिप्टी मेयर चिंता देवी ने कहा कि सरकार की ओर से घोषणा के बाद भी अब तक उन्हें गाड़ी व आवास नहीं दिया गया है. इस पर नगर आयुक्त कुमार अनुराग ने कहा कि सरकार से पत्र आने के बाद सारी चीज उपलब्ध करा दी जायेगी. डिप्टी मेयर ने कहा कि अन्य कर्मचारियों की तरह ड्राइवर व जल पर्षद के दैनिक मजदूर का 21 रुपये बढ़ाया जाये. इस पर सभी सदस्यों ने सहमति जातायी. उन्होंने मांग की कि दैनिक कर्मियों के लिए भी आजीवन पेंशन की व्यवस्था की जाये.

बैठक में ये रहे शामिल

मेयर डॉ वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, डिप्टी मेयर चिंता देवी, नगर आयुक्त कुमार अनुराग, सशक्त स्थायी समिति सदस्य डॉ अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव, मनोज कुमार, विनोद कुमार यादव, चुन्नू खां, उपनगर आयुक्त श्यामनंदन प्रसाद आदि मौजूद रहे.

इन प्रस्तावों पर भी लगी मुहर

— दिग्घी तालाब का सौंदर्यीकरण कर चलाया जायेगा बोट.

— आवश्यक स्थानों पर मिनी जलापूर्ति केंद्र (बैट) का होगा निर्माण.

— 30 वाटर टैंकर खरीदने की स्वीकृति.

— जरूरत वाली जगह पर एलइडी लाइट लगायी जायेगी.

— वार्ड में तैनात सफाइकर्मियों की हाजिरी बायोमेट्रिक सिस्टम से बनेगी.

— जवाहर लाल टाउन हॉल व इंडोर स्टेडियम का सौंदर्यीकरण.

— वाटर टैंकर की ढुलाई करने के लिए 15 ट्रैक्टर इंजन खरीदने का निर्णय.

— तालाबों के सौंदर्यीकरण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश.

— बरसात से पहले नालों की सफाई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel