15 लाख रुपये की शराब, बाइक व डिप फ्रीजर जब्त
मुख्य संवाददाता, गया जी.
शहरी में शराब की होम डिलिवरी करने वाले गिरोह से जुड़े एक सरगना को उत्पाद विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है. उसके ठिकाने विष्णुपद थाना क्षेत्र के माड़नपुर-कपिलधारा मुहल्ले में स्थित एक मकान में छापेमारी कर करीब 15 लाख रुपये की विदेशी शराब व बीयर, एक बाइक व 288 लीटर क्षमता का एक डिप फ्रीजर जब्त किया है. यह जानकारी गुरुवार को सहायक विभाग के उत्पाद आयुक्त प्रियरंजन ने दी है. उन्होंने बताया है कि शराब धंधेबाज की पहचान विष्णुपद थाना क्षेत्र के माड़नपुर-ब्रह्मचारी बाबा रोड के रहने वाले गुड्डू यादव के रूप में हुई है. सहायक आयुक्त ने बताया कि जानकारी मिली कि गुड्डू यादव शराब की होम डिलिवरी करता है. इस पर कार्रवाई करने को लेकर इंस्पेक्टर रितिका राज के नेतृत्व एक टीम का गठन किया गया. इसमें एएसआइ रोशन कुमार, एएसआइ संजीत कुमार, सिपाही शशि कुमार गुप्ता सहित जवानों को शामिल किया गया. इस टीम ने पहले गुड्डू यादव को बाइक के साथ गिरफ्तार किया. उसके साथ माड़नपुर कपिलधारा स्थित एक मकान में छापेमारी की, तो वहां शराब व बीयर की बोतलों से भरी कई पेटियों को जब्त किया. साथ ही डिप फ्रीजर में बीयर की बोतलें मिलीं. इस मामले में गिरफ्तार शराब धंधेबाज गुड्डू यादव व बाइक के मालिक के विरुद्ध केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.भाेरे गांव के पास से शराब व बाइक जब्त
गया. उत्पाद विभाग की टीम ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भोरे गांव के पास छापेमारी कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक बाइक व 100 लीटर चुलाई शराब जब्त हुई है. गुरुवार को उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त प्रियरंजन ने बताया कि गिरफ्तार शराब धंधेबाज की पहचान भोरे गांव के रहने वाले सागर प्रशांत पासवान के रूप में हुई है. गिरफ्तार सागर प्रशांत पासवान व बाइक मालिक के विरुद्ध केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है