205 लीटर महुआ शराब के साथ उपकरण जब्त
प्रतिनिधि, मानपुर.
मुफस्सिल थाने की पुलिस ने भदेजा पंचायत के भदेजी टांड़ पर शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. इसमें लगभग दो दर्जन से अधिक फूला महुआ को नष्ट किया गया. 205 लीटर महुआ शराब के साथ दो रसोई गैस टंकी, एक चूल्हे के साथ उपकरण को बरामद किया. थाना अध्यक्ष सुनील कुमार द्विवेदी ने बताया कि शराब निर्माण कार्य में शामिल धंधेबाज की पहचान कर ली गयी है. इसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. इस छापेमारी में अपर थानाध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद, एसआइ मिस्री प्रसाद, एएसआइ हरेश झा के अलावा अन्य पुलिस बल भी मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है