22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: गयाजी में शराब तस्करी के शक में पीछा कर रही पुलिस स्कॉर्पियो से युवक की मौत, गुस्साई भीड़ ने गाड़ी में लगाई आग

Bihar: गया जिले के कोठी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिस की स्कॉर्पियो की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई. शराब तस्करी के शक में पीछा कर रही थी पुलिस. घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने गाड़ी में आग लगा दी.

Bihar: गयाजी जिले के इमामगंज अनुमंडल अंतर्गत कोठी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को उस वक्त हालात बेकाबू हो गए, जब पुलिस की गाड़ी से कुचलकर एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना विधिचक गांव के पास हुई, जहां पुलिस शराब तस्करी के संदेह में एक बाइक सवार युवक का पीछा कर रही थी. इसी दौरान पुलिस वाहन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई.

घटना की खबर जैसे ही गांव में फैली, आक्रोशित ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई और शव को बीच सड़क पर रखकर घंटों तक हंगामा और विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का गुस्सा इस कदर भड़का कि उन्होंने पुलिस की निजी स्कॉर्पियो पर जमकर पथराव किया और फिर उसे आग के हवाले कर दिया. देखते ही देखते स्कॉर्पियो बीच सड़क पर धू-धूकर जलने लगी.

गाड़ियों की लगी लंबी कतारें, पुलिसकर्मी मौके से भागे

ग्रामीणों के प्रदर्शन के चलते मुख्य सड़क पूरी तरह जाम हो गई. दर्जनों गाड़ियां दोनों ओर फंस गईं और पूरे क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल बन गया. हालात इतने तनावपूर्ण हो गए कि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को जान बचाकर भागना पड़ा. बाद में फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और किसी तरह जलती स्कॉर्पियो की आग पर काबू पाया.

पुलिस की गाड़ी के चपेट में आया शराब तस्कर

स्थानीय लोगों के मुताबिक, पुलिस को शक था कि बाइक सवार युवक शराब तस्करी कर रहा है. इसी संदेह में पुलिस ने पीछा शुरू किया और विधिचक गांव के पास युवक गाड़ी की चपेट में आ गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही युवक की मौत हो गई.

विरोध के बाद पहुंचे वरीय अधिकारी, लोगों को दिया कार्रवाई का आश्वासन

घटना की सूचना मिलते ही वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और आक्रोशित भीड़ को शांत करने की कोशिश की. अधिकारियों ने ग्रामीणों को निष्पक्ष जांच और उचित कार्रवाई का भरोसा दिया. पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है कि क्या वाकई युवक शराब तस्करी में शामिल था या यह मामला महज शक के आधार पर हुई कार्रवाई का अंजाम है.

सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल, प्रशासन दबाव में

घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल है. लोगों का कहना है कि थोड़े से शक पर पुलिस द्वारा पीछा कर युवक की जान ले लेना बेहद गंभीर मामला है. एक ओर बिहार सरकार शराबबंदी कानून को लेकर सख्त है, लेकिन इस तरह की कार्रवाई से स्थानीय लोगों में भय और अविश्वास बढ़ता जा रहा है.

Also Readइस जिले में बाढ़ से लड़ने को सैकड़ों नाव तैनात, SDRF की टीम हर ब्लॉक में बचाव को है तैयार 

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel