22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जन सुराज की सरकार बनी तो माफिया करेंगे बिहार से पलायन: आरसीपी सिंह

जन सुराज पार्टी के वरिष्ठ नेता आरसीपी सिंह शुक्रवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर गया पहुंचे.

वजीरगंज. जन सुराज पार्टी के वरिष्ठ नेता आरसीपी सिंह शुक्रवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर गया पहुंचे. उन्होंने वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पंचायत मुखिया संतोष कुमार उर्फ संतोष साव द्वारा आयोजित ‘बिहार बदलाव संवाद’ सभा को संबोधित किया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए. अपने संबोधन में आरसीपी सिंह ने कहा कि बिहार को 40 वर्षों से लूटा जा रहा है और अब बदलाव की जरूरत है. उन्होंने कहा कि राज्य में अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है. अगर नवंबर में जन सुराज की सरकार बनती है, तो बिहार से अपराधियों और माफियाओं का पलायन होगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि जन सुराज का मकसद केवल सत्ता प्राप्ति नहीं, बल्कि जनता के राज की स्थापना और व्यवस्था में आमूल-चूल परिवर्तन करना है. उन्होंने कहा कि पार्टी ऐसे उम्मीदवारों को टिकट देगी जिनकी छवि साफ-सुथरी होगी. साथ ही दावा किया कि सत्ता में आने के तीन महीने के भीतर बिहार को भ्रष्टाचारमुक्त कर दिया जायेगा. बैठक में जन सुराज पार्टी के वरिष्ठ नेता सह जिला अध्यक्ष भवानी सिंह, मुख्य प्रवक्ता रवि बरनवाल, विधान सभा प्रभारी संतोष सिंह, जिला प्रवक्ता अमित कार्तिकेय, प्रदेश कोर कमेटी के सदस्य डॉ विपिन यादव व अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel