गुरुआ. मध्य विद्यालय उसेवा की शिक्षिका शकुंतला सिन्हा को नवाचारपूर्ण शिक्षण में उत्कृष्ट योगदान के लिए मगध प्रमंडलीय अवार्ड से सम्मानित किया गया. रविवार को नवादा के गनौरी रामकली टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में आयोजित बिहार टीचर्स हिस्ट्री मेकर्स कार्यक्रम के अंतर्गत हुए इस समारोह में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव और टीआरटीटी फाउंडर कुमार गौरव की उपस्थिति में उन्हें अंगवस्त्र, प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया. यह सम्मान उनके समर्पण और नवाचार को मान्यता देने के साथ-साथ अन्य शिक्षकों के लिए भी प्रेरणा बना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है