27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

12 जुलाई को किया जायेगा मगही और हिंदी के साहित्यकारों को सम्मानित

मगही लोक तूतबाड़ी में बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग के सदस्य प्रो उपेंद्र नाथ वर्मा की अध्यक्षता में डॉ राम प्रसाद सिंह अंतरराष्ट्रीय साहित्य पुरस्कार समिति की बैठक हुई.

गया जी. मगही लोक तूतबाड़ी में बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग के सदस्य प्रो उपेंद्र नाथ वर्मा की अध्यक्षता में डॉ राम प्रसाद सिंह अंतरराष्ट्रीय साहित्य पुरस्कार समिति की बैठक हुई. निर्णय लिया गया कि इस वर्ष यह पुरस्कार 12 जुलाई को मगध विश्वविद्यालय में प्रदान किया जायेगा. 1985 से संचालित यह पुरस्कार मगही और हिंदी के साहित्यकारों को सम्मानित करता है. अब तक 83 साहित्यकारों को ₹11,000, अंगवस्त्र, प्रतीक चिह्न और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया जा चुका है. साहित्यकारों से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी प्रकाशित रचनाओं की दो-प्रतियां 20 जून तक प्रो उपेन्द्र नाथ वर्मा को भेजें. पुरस्कार चयन पांच सदस्यीय समिति द्वारा किया जाता है, जिसमें हिंदी और मगही के साहित्यकार शामिल हैं. यह पुरस्कार मगही साहित्य के अग्रणी डॉ राम प्रसाद सिंह के जन्मदिन पर प्रदान किया जाता है. बैठक में डॉ भूपेंद्र नाथ, डॉ अश्विनी, डॉ चंद्रदीप, डॉ देवनंदन सिंह, प्रो दिलीप और डॉ अचल भी उपस्थित थे. रचना की प्रतियां प्रो उपेंद्र नाथ वर्मा मगही लोक तूतबाड़ी या ए/406 पाटलिपुत्र हेरिटेज, गांधी नगर, जगत विहार कॉलोनी पटना के पते पर 20 जून तक भेज सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel