26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीन नंबर प्लेटफॉर्म से खुलने लगी महाबोधि एक्सप्रेस

गया से नयी दिल्ली जानेवाली महाबोधि एक्सप्रेस ट्रेन मंगलवार से तीन नंबर प्लेटफॉर्म से खुली. इस दौरान लगातार रेलयात्रियों को जागरूक करते हुए पूछताछ कार्यालय से उद्घोषणा की जा रही थी.

गया. गया से नयी दिल्ली जानेवाली महाबोधि एक्सप्रेस ट्रेन मंगलवार से तीन नंबर प्लेटफॉर्म से खुली. इस दौरान लगातार रेलयात्रियों को जागरूक करते हुए पूछताछ कार्यालय से उद्घोषणा की जा रही थी, ताकि रेलयात्रियों को ट्रेन खोजने में परेशानियों का सामना न करना पड़े. गौरतलब है कि गया-नयी दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस ट्रेन पिछले कई दिनों से सात नंबर प्लेटफॉर्म से खुल रही थी. लेकिन, अब पुराने तरीके से ही तीन नंबर प्लेटफॉर्म से महाबोधि एक्सप्रेस खुलेगी. बताया जाता है कि प्लेटफॉर्मों पर कंस्ट्रक्शन का काम जोर-शोर से चल रही है. इस कारण कुछ ट्रेनों का परिचालन दूसरे प्लेटफॉर्म से किया जा रहा था. वहीं दो और तीन नंबर प्लेटफॉर्म पर भी कंस्ट्रक्शन का काम शुरू होने वाला है. इस कारण कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द किया जायेगा. वहीं कुछ ट्रेनों का परिचालन दूसरे मार्गों से किया जायेगा. हालांकि, रेलवे अधिकारियों की टीम से अभी तक कोई चिट्ठी जारी नहीं की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel