वजीरगंज. बिहार की बात कांग्रेस के साथ सामुदायिक विशेष बैठक शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के सेलवे, नौडीहा एवं अमैठी गांव में आयोजित की गयी. कांग्रेस नेताओं की टीम ने गांव में जाकर स्थानीय जनसमस्या की जानकारी ली. ग्रामीणों से उसके निवारण करने के लिए प्रदेश में किस प्रकार की योजनाएं लायी जा सकती हैं, उसपर चर्चा की गयी. जिला पर्यवेक्षक राजीव प्यासी ने कहा कि बिहार की प्रमुख समस्याओं का एकमात्र उपाय महागठबंधन की सरकार ही है. आज अनचाहे बिजली बिल से लोग त्रस्त हैं. सभी कार्यालयों में भ्रष्टाचार चरम पर है, वृद्धा पेंशन व सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से मिलने वाली राशि काफी कम है. हम आपके बीच इसीलिए आये हैं कि आप अपनी मन की बात बताएं और हम उन बातों को अभी से ही कलमबंद करके पार्टी की नीति व घोषणा पत्र में शामिल करें. देश की आत्मा गावों में ही बसती है. लेकिन, उनकी समस्याएं आज नहीं सुनी जा रही है. हम प्रत्येक गावों के सभी घरों तक पहुंचकर उनकी समस्या और सलाह लेकर पार्टी अपना दिशा तय करेंगे. इस मौके पर पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डॉ शशि शेखर सिंह, नेता कैलाश पाल, सोशल मीडिया प्रदेश उपाध्यक्ष खालिद अमिन, जिलाध्यक्ष संतोष कुशवाहा, प्रखंड अध्यक्ष सतीश सिंह, वरीष्ठ नेता रामाश्रय सिंह सहित दर्जनों सक्रिय कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है