फोटो-गया-गुरुआ-03- टूटा हुआ सड़क देख ग्रामीण चिंतित प्रतिनिधि, गुरुआ गुरुआ प्रखंड की राजन पंचायत से लालगढ़ गांव को जोड़नेवाली मुख्य सड़क पर एक बार फिर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. मोरहर नदी में आई बाढ़ के तेज बहाव से सड़क का एक बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है और नदी का पानी अब सीधे सड़क के ऊपर से बह रहा है. इस स्थिति ने खासकर लालगढ़ वासियों की चिंता बढ़ा दी है. लालगढ़ गांव के जदयू प्रखंड अध्यक्ष नीतीश कुमार दांगी और विपिन कुमार ने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व भी इसी स्थान पर बाढ़ के कारण सड़क पूरी तरह टूट गयी थी, जिससे गांव का संपर्क पूरी तरह कट गया था. इस बार भी स्थिति लगातार गंभीर होती जा रही है. उन्होंने कहा कि इस बार भी सड़क का आधा हिस्सा बह चुका है और अगर समय रहते मरम्मत कार्य नहीं हुआ तो गांव का एकमात्र संपर्क मार्ग पूरी तरह बंद हो जायेगा. ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क सिर्फ लालगढ़ गांव ही नहीं, बल्कि आसपास के कई अन्य गांवों के लिए भी जीवनरेखा की तरह महत्वपूर्ण है. ऐसे में प्रशासन को तुरंत हस्तक्षेप कर मरम्मत कार्य शुरू कराना चाहिए, ताकि किसी आपात स्थिति से बचा जा सके. ग्रामीणों ने प्रखंड प्रशासन से यह भी मांग की है कि जब तक बाढ़ का पानी कम नहीं होता, तब तक वैकल्पिक व्यवस्था की जाये. साथ ही, बाढ़ समाप्त होते ही इस सड़क की स्थायी मरम्मत कराई जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की समस्याओं से मुक्ति मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है