25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News : गया की आबादी के अनुसार मास्टर प्लान बनाने की जरूरत

Gaya News : बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार की अध्यक्षता में पर्यटन विभाग बिहार सरकार के द्वारा भेजे गए कंसल्टेंट के साथ गुरुवार को सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक की गयी.

गया. बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार की अध्यक्षता में पर्यटन विभाग बिहार सरकार के द्वारा भेजे गए कंसल्टेंट के साथ गुरुवार को सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक की गयी. मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि डॉ कुमार ने मुख्य रूप से जलवायु परिवर्तन के दृष्टिकोण से गयाजी में पहाड़, नदी, तालाब, पार्क को हरा-भरा करने का निर्देश दिया. ताकि गयाजी ग्रीन सिटी बने. साथ ही उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी समस्या जाम की होती है, जाम से निराकरण के लिए हमने नगर निगम के पदाधिकारियों को कई बार स्थल चिह्नित कर पार्किंग की व्यवस्था को बढ़ाने को कहा है. साथ ही पूरे शहर का बिजली का व्यवस्था अंडरग्राउंड हो, साथ ही आबादी के अनुसार दिल्ली, नोएडा, गुड़गांव के तर्ज पर मास्टर प्लान बनाने की जरूरत है. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए गया जी के 56 पुराने विरासतों को भी बढ़ावा देने का निर्देश दिया है. पुराने पिंड वेदियों को भी जीवित करने को कहा साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की सोच है कि काशी विश्वनाथ,उज्जैन महाकाल कॉरिडोर के तर्ज पर गयाजी व बोधगया का विकास हो, एयरपोर्ट के विकास के लिए 100 एकड़ जमीन के लिए सरकार किसानों को तीन गुना मुआवजा दे रही थी न्यायालय में मामला होने के कारण अभी प्रगति पर नहीं है. मौके पर सेंट्रल चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विपेंद्र अग्रवाल, कौशलेंद्र प्रताप सिंह, अनूप केडिया, बृजनंदन पाठक सहित अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel