टिकारी. डॉ अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत महादलित टोला रामनगर में विकास शिविर का कैंप आयोजित किया गया. आयोजित कैंप में क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया गया. शिविर में 23 योजनाओं के लिए गये आवेदन संग्रह किये गये. राशनकार्ड के लिए नौ आवेदन, जन्म प्रमाणपत्र के लिए 27 आवेदन, भूमि बंदोबस्ती के लिए 39, जॉब कार्ड के लिए 17 आवेदन संग्रह किये गये. वहीं 10 लोगों को लेबर कार्ड दिया गया. स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगाये गये कैंप में लगभग 70 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गयी. उन्हें उचित सलाह दिया गया. दवा उपलब्ध करायी गयी. इस मौके पर जिला से आये पदाधिकारी दिनेश कुमार, अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी, विकास मित्र संघ के अध्यक्ष संतोष कुमार पंचायत सचिव राजेश कुमार, पीटीए शैलेश कुमार स्वास्थ्य विभाग की टीम के अलावा ग्रामीण जनता व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है