गया. आद्रा मंडल के पुनदाग- राधागांव रेलखंड में मेगा ब्लॉक को देखते हुए कई ट्रेनों का परिचालन दूसरे रूट से किया जायेगा. इसकी तिथि की घोषणा कर दी गयी है. इस संबंध में वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह वरीय जनसंपर्क अधिकारी मोहम्मद इकबाल ने बताया कि मेगा ब्लॉक का काम तीन मई से शुरू होने वाला है. मेगा ब्लॉक लेकर विकास का काम तेजी से किया जा रहा है, ताकि जल्द से जल्द रेलयात्रियों को सुविधाएं मिल सकें.
दूसरे रूट से चलेंगी ये ट्रेनें
तीन मई को गाड़ी संख्या 12818 आनंद विहार- हटिया एक्सप्रेस टोरी- लोहरदगा- रांची की ओर से चलेगी.
तीन मई को गाड़ी संख्या 12801 पुरी- नयी दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस पुरुलिया- अनारा- भोजूडीह- खानोडीह- गोमो के रास्ते चलेगी.तीन मई को गाड़ी संख्या 12802 नयी दिल्ली- पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस गोमो- खानोडीह- भोजूडीह- अनारा- पुरुलिया के रास्ते चलेगी.चार मई को गाड़ी संख्या 12365 पटना- रांची जनशताब्दी मुरी- बरकाकाना- चंद्रपुरा के रास्ते चलेगी.चार मई को गाड़ी संख्या 12366 रांची-पटना जनशताब्दी चंद्रपुरा- बरकाकाना- मुरी के रास्ते चलेगी.
पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेंगी ये ट्रेनें
चार मई को खुलने वाली गाड़ी संख्या 18625 पूर्णिया कोर्ट- हटिया एक्सप्रेस को पूर्णिया कोर्ट से 60 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलेगी.चार मई को खुलने वाली गाड़ी संख्या 18639 आरा-रांची एक्सप्रेस को आरा से 30 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलेगी.चार मई को खुलने वाली गाड़ी संख्या 12817 हटिया- आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस को हटिया से 60 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है