गया जी. यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने बड़ा निर्णय लिया है. अब कई ट्रेनों में पुराने आइसीएफ बोगियों की जगह अत्याधुनिक एलएचबी कोच लगाये जायेंगे. इसकी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं और 11 जुलाई से गया स्टेशन से खुलने वाली कई ट्रेनों का परिचालन एलएचबी कोच के साथ शुरू किया जायेगा. इस क्रम में सबसे पहली ट्रेन सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस होगी, जिसमें एलएचबी कोच लगाये जायेंगे. इसके अतिरिक्त भी कई ट्रेनों को एलएचबी कोच से सुसज्जित किया जायेगा. इस संबंध में वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह वरीय जनसंपर्क अधिकारी मोहम्मद इकबाल ने बताया कि यात्रियों को अधिक सुविधा और सुरक्षा देने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है. उन्होंने कहा कि एलएचबी कोचों से ट्रेनों का परिचालन अधिक सुरक्षित, आरामदायक और भरोसेमंद होगा.
एलएचबी कोच के साथ चलनेवाली ट्रेनें
10 जुलाई से: गाड़ी संख्या 13350 — पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस
11 जुलाई से: गाड़ी संख्या 13349 — सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस12 जुलाई से: गाड़ी संख्या 13348 — पटना-बरकाकाना पलामू एक्सप्रेस
13 जुलाई से: गाड़ी संख्या 13347 — बरकाकाना-पटना पलामू एक्सप्रेसजिन ट्रेनों में एलएचबी कोच लगाने की तैयारी चल रही है
गाड़ी संख्या 13305/06 — धनबाद-डेहरी ऑन सोन-धनबाद एक्सप्रेसगाड़ी संख्या 13243/44 — पटना-भभुआ रोड-पटना एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 13303/04 — धनबाद-रांची-धनबाद एक्सप्रेसगाड़ी संख्या 13023/24 — हावड़ा-गया-हावड़ा एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 18621/22 — हटिया-पटना-हटिया एक्सप्रेसडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है