गया जी. जगतगुरु रविदास चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में रविदासिया धर्म पद्धति के माध्यम से सैकड़ों शादियां की जा रही हैं. अंधविश्वास, पाखंडवाद व रूढ़िवाद व्यवस्था से वैदिक मंत्र उच्चारण से हटकर रविदासिया धर्म पद्धति के माध्यम से तेजी से गांव शहरों में बदलाव किया जा रहा है. इसी रविदासिया धर्म पद्धति से शुक्रवार को मानपुर की कुमार टोली मुहल्ले के रहनेवाले ललन रविदास की बेटी सीता कुमारी व डोभी के अमारूत सेवई मुहल्ले के रहनेवाले बिंदेश्वर रविदास के बेटे डब्ल्यू कुमार की शादी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ देवानंद देवर्षि के द्वारा विवाह संपन्न कराया गया है. उन्होंने बताया कि इस पद्धति से आसपास के काफी महिलाओं में बदलाव का रस्म विधि संस्कार देखने को मिल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है