अतरी.
चकरा पंचायत के भोली बिगहा गांव की रीभा कुमारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. इस संबंध में मृतका रीमा कुमारी की मां रूबी देवी ने बताया कि दो वर्ष पूर्व अपनी बेटी की शादी अतरी थाना क्षेत्र के भोली बिगहा गांव में चंदन कुमार के साथ की. तब से ससुराल वालों की ओर तीन लाख रुपये की मांग की जा रही थी. ससुराल वालों को रुपये भेजने में सक्षम नहीं थे. इसे लेकर मेरी बेटी की हत्या कर दी गयी. इस संबंध में एसआई रविरंजन कुमार ने बताया कि मृतका की मां रूबी देवी द्वारा अपने दामाद चंदन कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. इस मौके पर चंदन कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वहीं, शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है