परैया. प्रखंड क्षेत्र के मुख्य बाजार व ग्रामीण इलाकों में हजरत इमाम के शहादत का पर्व मुहर्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया गया. परैया बाजार, दखनेर, खारपर, सोलरा, मझियावां, बगाही, कष्ठा आदि गांव में ताजिये का जुलूस निकाला गया. मुहर्रम के जुलूस के साथ अखाड़े में युवाओं के द्वारा अस्त्र शस्त्र के कौशल का प्रदर्शन किया गया. या आली या हुसैन का नारा लगाते हुए इस पर्व को उत्साह पूर्वक से मनाते देखा गया. अखाड़े में लाठीबाजी तलवारबाजी करते हुए युवाओं व बुजुर्गों को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ लगी रही. शांति व्यवस्था को लेकर बाजार के सभी चौक-चौराहे पर सुरक्षा बलों की नियुक्ति की गयी थी. वहीं सोलरा गांव में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी की विशेष नियुक्ति की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है